उत्तराखंड में लगातार बादलों का कहर जारी है। गढ़वाल के घनसाली में 12 दुकानों पर मलबा और पत्थर बहकर आ गए। इस मलबे की जद में कई वाहन भी आ गए।
वहीं राज्य में मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए 72 घंटे के अलर्ट से पहाड़ी एंव मैदानी इलाकों के लोग सहमे हुए हैं। घनसाली में भिलंगना के चमियाला बाजार में बुधवार देर रात को भारी बारिश के कारण पहाड़ से बहकर आए सैलाब ने 12 से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
12 से अधिक नव निर्मित दुकानें पूरी तरह से मलबे में दब गईं। गनीमत यह रही कि जिस वक्त हादसा हुआ दुकानों के अंदर कोई मजदूर नहीं था। इस मलबे की चपेट में पास खड़े दो वाहन भी आ गए।