चम्पावत पुलिस यू पी की तर्ज पर ; जरूरतमंदों के घर तक पहुंचाएगी जरूरी सामान

0
261

चम्पावत : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन दिन रात जुटी हुई है। ऐसे में लॉकडाउन के समय गरीब व जरूतमंदों को राशन, सब्जी व दवाइयां पहुंचाने के लिए चम्पावत पुलिस ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अनोखी पहल शुरू की है।

इसके लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इससे एक ओर बाजार में भीड़ कम होगी वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी की मार झेल रहे गरीबों को राहत मिल सकेगी।

पुलिस व्यापारियों से समन्वय स्थापित कर मोबाइल वैन से गली मोहल्लों तक जरूरत का सामान भेजने की योजना तैयार कर रही है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि लॉकडाउन को देखते हुए गरीब व असहाय लोगों तक खाद्यान्न, दवाइयों सहित जरूरी चीजों को घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया है।

एसपी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कई लोग रोजगार से दूर हो गए हैं। ऐसे में इन लोगों पर आर्थिक संकट गहरा सकता है। इन लोगों को राहत मिल सके इसके लिए पुलिस प्रशासन ने होम डिलीवरी के जरिए खाद्यान्न, दवा सहित जरूरी वस्तुओं को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने लोगों से किसी प्रकार की दिक्कत या सामान की कमी होने पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 05965230607, 05965230444 और 18001804178 पर फोन कर जानकारी दे सकते हैं। फोन आने के बाद पुलिस कर्मी संबंधित पते पर जरूरी सामान पहुंचा देंगे। इसके अलावा एसपी ने पुलिस मैस में अधिक मात्रा में भोजन तैयार करने के निर्देश भी जारी किए हैं, ताकि जरूरतमंद लोग भूखे न रहें।

LEAVE A REPLY