हल्द्वानी। संवाददाता। अब वो बात पुरानी हो गई जब डाकिए, आपके पार्सल को साइकिल पर लेकर आपके घरों तक पहुंचाया करते थे। विभाग अब पार्सल सेवा के लिए न ही सिर्फ अलग से पोस्टमैन की नियुक्ति कर रहा हैं। बल्कि पार्सलों की डिलीवरी के लिए उन्हें वाहन भी उपलब्ध कराने की तैयारी में है।
दरअसल अभी तक पार्सल की डिलीवरी संबंधित डाकघरों से की जाती है। इससे डाकियों के साथ ही उपभोक्ताओं को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। रेल डाक सेवा में पार्सल आने के बाद प्रधान डाकघर भेजा जाता है। जिसके बाद यहां से पार्सलों को उपभोक्ताओं के आवासीय पते से संबंधित डाकघर भेजा जाता है। वहीं कभी.कभी पार्सल का आकार बड़ा होने के कारण डाकियों को भी उपभोक्ता के आवास पर उसे डिलीवर करने में परेशानी होती है। इन्हीं समस्याओं के निवारण करने के साथ ही डाकियों पर से पार्सल की डिलीवरी के अतिरिक्त भार को कम करने के लिए विभाग जल्द ही नई व्यवस्था लागू करने जा रहा हैए जिसके तहत पार्सल एक विशेष टीम डिलीवर करेगी।
अलग यूनिट बनाकर दी जाएगी सेवा
प्रधान डाकघर उप मंडल के सहायक डाक अधीक्षक जेएस बोरा ने बताया किए पार्सल एंड लॉजिस्टिक डिवीजन के नाम से पार्सल वितरण और बुकिंग के लिए अलग यूनिट बनाकर इसे नए व्यवसाय के रूप में विकसित करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए अलग से कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे जो केवल पार्सल संबंधित सेवाओं का संचालन करेंगे और वाहन से डिलीवरी करेंगे। यह टीम चार-चार डाकघरों के क्षेत्र में पार्सल का वितरण करेगी। पार्सल का डिलीवरी सिस्टम दिसंबर के अंत तक काम करने लगेगा।