देहरादून। संवाददाता। मंत्री हरक सिंह रावत ने सेराॅन बाॅयों मेडिकल लि. को सीज करने के निर्देश दिए थे। जिस पर संबंधित अधिकारियांे ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए कंपनी को सीज कर दिया है।
बता दे कि बीते रोज जनता दरबार में एक युवक ने हरक सिंह के सामने अपनी व्यथा लगाते हुए बताया कि उसे नौकरी से निकाल दिया गया है। जिस वजह से उसके आर्थिक हालता पूरी तरह से बिगड़ चुके हैं। मंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए कंपनी के एमडी ललित मिश्रा को फोन लगाया तो उसने मंत्री से तू-तड़ाफ करके बात की। जिस पर मंत्री बिखड़ पड़े।
उन्होंने तत्काल प्रभाव से श्रम आयुक्त और प्रदूषण विभाग के अधिकारियांे को कंपनी सीज करने के निर्देश दिए थे, जिस पर कंपनी सीज कर दी गई है। मामलें में मंत्री का कहना है कि कई समय से कंपनी में अनियमितओं की बात सामने आ रही थी। जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है।