राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 29 से 31 अगस्त तक

0
297

देहरादून। संवाददाता। राज्यस्तरीय इंटर स्कूल टेबल टेनिस चैंपियनशिप का शुभारंभ 29 अगस्त से होने जा रहा हैा। टेबल टेनिस एसोसिएशन और इलेवन स्पोर्ट्स के सहयोग से राज्य में इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। देहरादून के तेगबहादुर रोड स्थित समर वैली स्कूल में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन के सचिव अशोक वासु ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त से 31 अगस्त तक कैंब्रियन हॉल स्कूल गढ़ी कैंट में चैंपियनशिप का आयोजन होगा। इसका मकसद टेबल टेनिस की प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें प्लेटफार्म प्रदान करना है।

चैंपियनशिप में सभी बोर्ड के स्कूलों की टीमें प्रतिभाग कर सकती हैं। चैंपियनशिप, टीम और एकल वर्ग में खेली जाएगी। टीम इवेंट और एकल स्पर्धा के सीनियर बालक-बालिका वर्ग में कक्षा आठ से लेकर दसवीं तक के खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। जूनियर वर्ग में कक्षा सात के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। सभी मुकाबले नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे। टीम इवेंट के न्यूनतम दो और अधिकतम चार खिलाड़ी प्रत्येक टीम में शामिल हो सकते हैं, जबकि व्यक्तिगत वर्ग में ऐसी बाध्यता नहीं है।

चैंपियनशिप में एंट्री लेने के लिए 16 अगस्त अंतिम तिथि रखी गई है। 20 अगस्त को ड्रा निकाले जाएंगे। टीम चैंपियनशिप के विजेता स्कूल को नेशनल इंटर स्कूल टेबल टेनिस चैंपियनशिप जो नवंबर में होगी, उसमें प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए कैंब्रियन हॉल स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. एससी बयाला को आयोजन सचिव बनाया गया है, जबकि एससी भट्ट चीफ रेफरी होंगे।

LEAVE A REPLY