उत्‍तराखंड में मौसम ने बदली करवट, नैनीताल, अल्‍मोड़ा, मुक्‍तेश्‍वर और मुनस्‍यारी में हुआ सीजन का पहला हिमपात

0
801

नैनीताल। सीजन भर निराश करने वाला मौसम जाते-जाते पर्यटकों को हिमपात का तोहफा दे गया। पूर्वानुमान के मुताबिक कुमाऊं में बदले मौसम से नैनीताल, अल्‍मोड़ा, मुक्‍तेश्‍वर और मुनस्‍यारी में अच्‍छा-खासा हिमपात हुआ है। ऐसे में अब पर्यटकों की भी इन पर्यटन स्‍थलों पर तादाद बढ़ने की संभावना है। जो पर्यटक पहले से यहां मौजूद हैं वो मौसम का भरपूर लुत्‍फ उठा रहे हैं। नैनीताल, अल्‍मोड़ा, मुक्‍तेश्‍वर और मुनस्‍यारी में यह सीजन का पहला हिमपात है। ऐसे में पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं।  

अल्मोड़ा के ऊंचे इलाकों में मौसम की पहला हिमपात 

उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में इस बार सर्दी के मौसम में पहला हिमपात हुआ है। अल्मोड़ा जनपद के बिनसर टाप, जागेश्वरधाम, शौकियाथल व आसपास के इलाकों में बीती देर रात बर्फबारी हुई। शुक्रवार को बर्फबारी का लुत्फ उठाने सैलानियों का हिमपात वाले क्षेत्रों में पहुंचना शुरू हो गया। बात के बाद प्रति क्षेत्रों में बर्फानी हवा से ठिठुरन बढ़ गई है। शुक्रवार को मौसम साफ रहने से धूप खिल आई है।

मुनस्‍यारी में सीजन का हुआ पहला हिमपात 

हिमनागरी मुनस्यारी में भी सीजन का पहला हिमपात हुआ है। हिमनगरी में चार इंच हिमपात हुआ। पाटलठौड़ से कालामुनि रातापानी तक एक से दो फीट तक हिमपात हुआ है जबकि थल मुनस्यारी मार्ग यातायात के लिए बंद है। आसपास की सभी चोटियां लकदक हो गई हैं। धारचूला के चौदास घाटी में भी हिमपात हुआ है। नारायण आश्रम में पांच इंच हिमपात हुआ। मिले में आज भी हिमपात की संभावना बनी हुइ है। 

फसलों के लाभदायक होगा हिमपात

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बर्फ ने मुक्तेश्वर की धरती पर भी दस्तक दी। हिमपात से जहां पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले हैं वहीं काश्‍तकार भी खुश हैं। कहा जा रहा है कि मौसम का ये रुख फसलों, फलों के लिए भी लाभदायक होगा। हिमपात से जहां उत्‍पादन बेहतर होगा वहीं फल समय से पकेंगे और मिठास भी अच्‍छी होगी।  

LEAVE A REPLY