कुमाऊं के इन दो जिलों में तेज बारिश के आसार

0
197

हल्द्वानी। अरब सागर से नमी लाने वाली हवाएं अभी भी कमजोर हैं, इसलिए कुमाऊं में मानसून सक्रिय नहीं हो रहा है। दिनभर बादलों के बीच धूप निकल रही है। हालांकि पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में दक्षिण पश्चिम मानसून का आगमन 14 जून को हाे गया है। इस दौरान कुमाऊं के पर्वतीय हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है, लेकिन मैदानी भागों में कहीं कहीं हल्की केवल बूंदाबांदी हुई है। उत्तराखंड में इस बार एक सप्ताह पहले मानसून पहुंचा है। सामान्य तौर पर मानसून आगमन की तारीख 22 जून है।

अगले दो दिन कई जगह हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए आगामी दो दिन कुमाऊं के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। नैनीताल व पिथाैरागढ़ जिलों में कहीं कहीं पर गरज व आकाशीय बिजली चमकने के साथ तीव्र बौछार पड़ सकती हैं। इस दौरान तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। विशेषकर पर्वतीय जिलों में तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री कम रहने की संभावना है।

शनिवार से कम होगा बारिश का दौर

मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि दो दिन के बाद बारिश धीमी पड़ने लगेगी। विशेषकर शनिवार व रविवार को कुमाऊं में बारिश कम होने लगेगी। हालांकि आसमान में बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी। कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछार पड़ सकती है।

कुमाऊं में कहां कितना रहा पारा

स्टेशन अधिकतम न्यूनतम

हल्द्वानी 33.7 23.9

नैनीताल 18.0 12.0

मुक्तेश्वर 18.5 13.7

अल्मोड़ा 20.0 19.0

चम्पावत 22.5 17.0

पिथौरागढ़ 22.3 15.6

LEAVE A REPLY