पूर्वोत्तर रेलवे ने मालगाडिय़ों की औसत गति को दोगुना किया, समय पर पहुंच रहा उत्‍पाद

0
85

हल्द्वानी : लेट-लतीफी के लिए विख्‍यात मालगाड़ियां अब समय पर गंतव्‍य पर पहुंच रही हैं। पूर्वोत्तर रेलवे ने मालगाडिय़ों की औसत गति को करीब दोगुना कर दिया गया है। जिससे गाडिय़ां समय पर पहुंच रही हैं।

अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करने के लिए बेहतर, तीव्र, विश्वसनीय, संरक्षित एवं किफायती परिवहन सुविधा का होना बेहद आवश्यक है। इस दिशा में ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिल सके तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके, इसके लिए हर स्तर पर ‘बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट’ स्थापित की गई है, जो कि व्यापारियों, किसानों एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों से मिलकर उनको रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं एवं छूट के बारे में अवगत करा रही है। मालगाडिय़ों को औसत गति जो कि लगभग 23 किमी. प्रति घंटा हुआ करती थी, उसे गत वित्त वर्ष में बढ़ाकर लगभग 46 किमी. प्रति घंटा किया गया था।

हालांकि उस दौरान सवारी एवं मेल एक्सप्रेस ट्रेनें कम संख्या में चली थीं। इस वित्त वर्ष में जबकि ज्यादातर सवारी एवं मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं, इसके बावजूद भी पूर्वोत्तर रेलवे पर गुड्स ट्रेनों की औसत गति निरन्तर 50 किमी. प्रति घंटा से ज्यादा रही है। पूर्वोत्तर रेलवे इस दौरान ज्यादातर दिनों में गुड्स ट्रेनों की औसत गति के मामले में सम्पूर्ण भारतीय रेल पर प्रथम अथवा द्वितीय स्थान पर रहा है। मालगाडिय़ों की औसत गति बढ़ाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे पर अनेक कार्य किए गए हैं, जैसे कि जिन खण्डों में सेक्शनल स्पीड, निर्धारित क्षमता से कम थी, उसे बढ़ाया गया है। लूप लाइनों की गति सीमा को 15 किमी. प्रति घंटा से बढ़ाकर 30 किमी. प्रति घंटा किया गया है।

सिगनलिंग व्यवस्था बेहतर की गई है, क्रैक गुड्स ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है। लोको पायलट, सहायक लोको पायलटों की नियमित काउन्सिलिंग की जाती है। इन ट्रेनों के संचलन की उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग की जाती है। इन ट्रेनों की गति बढऩे से इसका सीधा लाभ व्यापार से जुड़े लोगों, किसानों एवं छोटे उद्यमियों को मिल रहा है। सामान किफायती दर से कम समय में गन्तव्य स्थानों तक पहुँच जा रहा है तथा खाली वैगन फिर से लोडिंग के लिए जल्दी उपलब्ध हो जा रहे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे ग्राहकों की सेवा मुस्कान के साथ को चरितार्थ करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध होने के साथ बेहतर परिवहन सुविधा मुहैया कराने की ओर निरन्तर अग्रसर है।

LEAVE A REPLY