कृष-थ्री की पटकथा मामलें में राकेश रोशन नैनीताल कोर्ट में होंगे तलब

0
337

देहरादून। हमारे संवाददाता। अभिनेता व फिल्मकार राकेश रोशन की फिल्म कृष-थ्री की पटकथा के मामले में शनिवार को सुनवाई हुई। जस्टिस यूसी ध्यानी की एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद अगली तिथि 23 अगस्त नियत कर दी है।

नैनीताल हाईकोर्ट ने फिल्मकार राकेश रोशन की फिल्म कृष-थ्री की पटकथा का मामला फिर से हाई कोर्ट की दहलीज पर पहुंच गया है। राकेश रोशन ने कोर्ट के निर्देशानुसार नए सिरे से याचिका दायर कर दी है। आज जस्टिस यूसी ध्यानी की एकलपीठ ने मामले को सुनने के बाद अगली तिथि मंगलवार 23 अगस्त नियत कर दी।
गौरतलब है कि साहित्यकार रूप नारायण सोनकर ने फिल्मकार राकेश रोशन पर कृष-थ्री फिल्म की कहानी में कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए सिविल शूट फाइल किया था। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने  आरोप  पत्र  दाखिल किया।
कोर्ट की ओर से राकेश रोशन को नोटिस भेजा गया। इस नोटिस को राकेश रोशन द्वारा हाई कोर्ट में चुनौती दी गई। याचिका में कहा गया था कि फिल्म की कहानी उनकी मौलिक रचना है और दबाव बनाने की मंशा से यह आरोप लगाया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY