हल्द्वानी। गर्मी से निजात पाने के लिए आज यानी गुरुवार को नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे अव्यवस्थाएं हावी हुई और लंबा जाम लग गया।
हल्द्वानी में काठगोदाम और कालाढूंगी और नैनीताल रोड में लंबा जाम लग गया है। नैनीताल में नगर के बाहर वाहन पार्क करने वालों से लेक ब्रिज का शुल्क लिया जा रहा है।
शटल सेवा के वाहन कम पड़ गए जिससे पर्यटक धूप में वाहनों का इंतजार करते रहे। कई पर्यटक तो शहर के बाहर बनी पार्किंग से पैदल ही नैनीताल पहुंचे।
होटल में कमरा न मिलने के कारण कई पर्यटक बुधवार रात सड़क पर सोए। आज नैनीताल में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से कालाढूंगी में पहाड़ को जाने वाले बाइक सवारों को रोका गया। इससे जाम लग गया।
वहीं पुलिस ने काठगोदाम में पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले बाइक सवारों को रोक दिया गया। केवल पर्वतीय क्षेत्रों की आईडी वाले बाइक सवारों को ही आगे जाने दिया गया।
भीमताल में पेट्रोल न मिलने से भवाली में जाम लग गया और पेट्रोल पंप में वाहनों की लंबी कतार लग गई। भीड़ काबू करने के लिए भवाली पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
देहरादून रेलवे स्टेशन के पास मसूरी बस अड्डे पर मसूरी जाने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ी। टिकट के लिए घंटों लाइन लगाए खड़े पर्यटक परेशान हुए।