पौड़ी : स्थानीय रामलीला मैदान से शुक्रवार को भाजपा ने अपना चुनावी शंखनाद किया। पार्टी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत के नामांकन के बाद आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत भाजपा के कई बड़े नेताओं ने पार्टी की जीत का दावा किया। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए एक बार फिर मोदी सरकार का नारा दिया।
रामलीला मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य की पांचों सीटों पर जीत का दावा किया। आतंकवाद पर प्रहार करते हुए कहा कि चीन आतंकवाद को बढ़ावा न दे, अन्यथा उसे भी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य 55 साल में नहीं हुए वे 55 माह में किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जो विकास कार्य कर दिखाए हैं, उसका परिणाम है कि आज विभिन्न विकास योजनाओं से सभी वाकिफ हैं।
सीएम ने कहा कि बीसी खंडूड़ी पूरी तरह से पार्टी के साथ हैं। भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में है, लेकिन कांग्रेस शर्मनाक राजनीति पर उतारु है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से लगाव किसी से छिपा नहीं है। उत्तराखंड की जनता 2014 की तरह पांच कमल के फूल उन्हें देकर फिर से प्रधानमंत्री बनाएगी।
पार्टी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने कहा कि निवर्तमान सांसद बीसी खंडूडी उनके आदर्श हैं और उनसे उन्हें काफी सीखने को मिला। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील भी की। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा. धन सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। इस मौके पर काबीना मंत्री डा. हरक सिंह रावत, काबीना मंत्री सुबोध उनियाल, बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट, पौड़ी के विधायक मुकेश कोली, रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी, देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी, थराली की विधायक मुन्नी देवी, लैंसडोन के विधायक महंत दलीप सिंह, कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, यमकेश्वर की विधायक ऋतु खंडूड़ी, वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत गांववासी, पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, जिलाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत व घनानंद आदि मौजूद थे।