चीन सीमा को जोडऩे वाले दो मार्ग बंद, चार दर्जन से अधिक गांवों से संपर्क भंग

0
84

पिथौरागढ़ : चीन सीमा को जोडऩे वाले तवाघाट- सोबला- दारमा और मुनस्यारी -मिलम मार्ग बंद हैं। दोनों मार्ग बंद होने से चीन सीमा पर स्थित चार दर्जन से अधिक गांवों का सम्पर्क कटा हुआ है। थल -मुनस्यारी मार्ग चौथे दिन भी बंद रहा। जिले मेें 19 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

सोमवार की रात को सम्पूर्ण जिले में जमकर बारिश हुई । पिथौरागढ़ में 26.40 एमएम, गंगोलीहाट में 48 एमएम,बेरीनाग में 27 एमएम, डीडीहाट में 21.80 एमएम, मुनस्यारी में 25.40 एमएम और धारचूला में 15.40 एमएम बारिश हुई। धारचूला में काली नदी अभी भी चेतावनी लेबल से ऊपर 889.10 मीटर पर बह रही है, जबकि चेतावनी लेबल 889 मीटर है। गोरी और सरयू नदी मदकोट , जौलजीबी और घाट में चेतावनी लेबल से नीचे हैं।

मुनस्यारी का तल्ला जोहार और धारचूला का खुम्ती सबसे अधिक प्रभावित

जिले में 19 ग्रामीण सड़कों के बंद होने से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र मुनस्यारी विकास खंड का तल्ला जोहार और धारचूला का कालिका -खुम्ती क्षेत्र है। सबसे अधिक 16 बंद मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के हैं। तीन मार्ग लोनिवि के हैं। धारचूला पीएमजीएसवाई की नौ सडकें ,पिथौरागढ पीएमजीएसवाइ की चार सडके, बेरीनाग की एक ,डीडीहाट की चार सड़कें बंद हैं। तल्ला जोहार की पांच सड़कें और धारचूला की कालिका -खुम्ती सड़क गत 27 जून से बंद हैं।

जिले की बंद सड़कें

मदकोट- दारमा, नाचनी – भैस्कोट, मसूरीकांठा- होकरा, गिनी बैंड- समकोट, बंगापानी -जाराजिबली, कालिका -खुम्ती, मदकोट- फाफा, आदिचौरा -सीणी ,बांसबगड़ – कोटा पंद्रहपाला, बौगाड़ -बोराइजर ,सानदेव -तुर्गोली,देवीसूना – गराली, कठपतिया -दोबांस, भंडारी गांव – बोकाटा, बडारी – कांटेबोरा, मदकोट- लोध। इसके अलावा रामगंगा पुल -क्वीटी, गिरगांव -मुनस्यारी सड़क द्वालीगाड़ में पुल बहने से चौथे दिन भी बंद रही। यहां पर बीआरओ वैकल्पिक व्यवस्था कर रहा है । कई वाहन नाले में ही वाहन पास कर मुनस्यारी पहुंचे रहे हैं। भारी वाहनों का आवागमन बंद है। अस्कोट -कर्णप्रयाग मार्ग भी कुछ देर बंद रहा।

LEAVE A REPLY