पिथौरागढ़ में आज से लगा दो दिनी लाॅकडाउन

0
240

पिथौरागढ़। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिथौरागढ़ नगर पालिका क्षेत्र में आज शनिवार से साप्ताहिक लॉकडाउन शुरू हो गया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें पालिका क्षेत्र में लोगों के सैंपल लेंगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिथौरागढ़ नगरीय क्षेत्र में सारी दुकानें बंद रहीं। धारचूला, मुनस्यारी सहित कई अन्य स्थानों से वाहनों की हल्की आवाजाही रही। बैंक, एटीएम और सरकारी कार्यालय खुले रहे, लेकिन यहां भी सन्नाटा पसरा रहा। नगर में मेडिकल स्टोर, सब्जी और दूध की दुकानें खुली रहीं।

शुक्रवार को लोनिवि विश्राम गृह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों की पुलिस-प्रशासन के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष शमशेर महर ने कहा कि सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन लागू करने से कोरोना की चेन कुछ हद तक टूटेगी। उन्होंने सर्दियों के मौसम में सख्ती बढ़ाने और बरात में शामिल होने वालों की संख्या कम करने की मांग की। सभी की सहमति से तय किया गया कि जनवरी में प्रत्येक शनिवार और रविवार को पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। 

गणाईगंगोली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दो जनवरी से 48 घंटे तक बाजार बंद रहेगा। व्यापार संघ अध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय अन्य व्यापारियों और एसडीएम भगत सिंह फोनिया की सहमति से यह निर्णय लिया गया है। नए साल के पहले दिन उत्तराखंड में 361 संक्रमित और छह कोरोना मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों की संख्या 91281 हो गई है। 

प्रदेश में अब तक 1515 मरीजों की मौत हो चुकी है।  83998 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी दर बढ़ कर 92 प्रतिशत पहुंच गई है। देहरादून जिले में सबसे अधिक 124 कोरोना मरीज मिले हैं। नैनीताल में 87, हरिद्वार में 32, ऊधमसिंह नगर में 26, पौड़ी में 18, उत्तरकाशी में 17, चंपावत में 17, पिथौरागढ़ में 16, अल्मोड़ा में 10, रुद्रप्रयाग में आठ, बागेश्वर में तीन, टिहरी में दो, चमोली जिले में एक कोरोना मरीज मिला है। 

प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल को 10 माह का समय बीत गया है। अब तक मिले कुल संक्रमितों में से 69 प्रतिशत चार मैदानी जिलों में मिले हैं। वहीं, शेष 31 प्रतिशत संक्रमित नौ पर्वतीय जिलों में सामने आए हैं। 30 प्रतिशत संक्रमित मरीज अकेले देहरादून जिले में ही मिले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 15 मार्च को मिला था। दस माह के भीतर लगभग 18 लाख लोगों की कोविड-19 जांच की गई, जिसमें 91 हजार से अधिक लोग संक्रमित मिले हैं।

देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और नैनीताल जिले में अब तक 63,079 संक्रमित मिले हैं। जो प्रदेश के कुल संक्रमितों का 69 प्रतिशत है। वहीं, मैदानी जिलों में 1300 से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि 58 हजार से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को मात दी है। पर्वतीय जिले पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व चंपावत जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 27841 है। जो प्रदेश के कुल संक्रमितों का 31 प्रतिशत है। इनमें 25403 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 202 मरीजों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY