ख़राब मौसम के कारण मुख्यमंत्री न जा सके प्रभावित क्षेत्र में

0
177

पिथोरागढ़: प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पिथोरागढ़ के मांगती-मालपा तथा बरम,ढुंगाटोली,मदरमा नहीं जा सके. सीएम के प्रदेश के वित्तमंत्री भी थे. बाद में सीएम व वित्तमंत्री ने प्रभावित क्षेत्र का हवाई दौरा किया। इस दौरान सीएम ने डीएम को जनपद में तत्परता से बचाव व राहत के कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि इस काम में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। सोमवार को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत हेलीकाप्टर से यहां पहुंचे । कुछ देर नैनीसैनी हवाई पट्टी में डीएम से आपदा क्षेत्रों में किए जा रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्र बरम, ढूंगातोली, मदरमा का हवाई सर्वेक्षण किया । सीएम का हेलीकाप्टर खराब मौसम के कारण मालपा की तरफ नहीं जा सका। सीएम ने कहा प्रशासन को लापता व्यक्तियों की खोज और बचाव कार्य तत्परता से करने को कहा गया है। उन्होंने कहा सरकार बंद सड़कों को शीघ्र खोलने का प्रयास कर रही है। सीएम ने आपदा प्रभावित क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण के बाद कहा कि प्रदेश में इस बार पिथौरागढ़ में आपदा की मार अधिक पड़ रही है। इसलिए सरकार यहां पूरी ताकत से प्रभावितों के साथ खड़ी है। उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी।

LEAVE A REPLY