डीडीहाट,28 जुलाय: के कई गांवों तक न तो सड़क बनी है और न चिकित्सा की कोई सुविधा है। यदि गांव में कोई बीमार हो जाए तो डोली पर बैठाकर लाने के अलावा अन्य कोई रास्ता नहीं बचता। बुधवार को तल्ली मिर्थी गांव की तुलसी देवी की तबियत अचानक बिगड़ गई। तुलसी को अस्पताल पहुंचाने के लिए गांव के लोग उसे पांच किलोमीटर दूर मिर्थी स्टेशन तक डोली पर ढोकर लाए। मिर्थी स्टेशन से तुलसी को अस्पताल ले जाने के लिए जीप का सहारा लिया गया।
बड़ी कठिनाई से तुलसी देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। रास्ते में उनकी तबियत कई बार बिगड़ने लगी। अस्पताल पहुंचाने पर तुलसी के स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार आया है। ग्रामीणों ने बताया कि तल्ली मिर्थी के लिए तीन वर्ष पहले सड़क की मंजूरी मिल गई थी, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो पाया। गांव के आसपास कोई एएनएम सेंटर तक नहीं है।
बीमारों को दस किलोमीटर दूर डीडीहाट अस्पताल ले जाना पड़ता है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता पीसी जोशी का कहना है कि तल्ली मिर्थी तक सड़क के लिए सर्वे किया गया है। अभी वन भूमि का निस्तारण न हो पाने के कारण सड़क का निर्माण शुरू नहीं किया गया है।