विकास रिपोर्ट के साथ मोदी के समक्ष तलब हुए त्रिवेंद्र

0
104

देहरादून। पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा शासित राज्यों में विकास दर का आंकलन करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की। साथ ही विकास कार्यों और पार्टी की मजबूती के लिए अमितशाह ने सभी का मार्गदर्शन किया।

बता दे कि लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्र सरकार जरा भी रिस्का लेने के मूड में नहीं दिख रही है। केंद्र ने राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की सोमवार को हुई बैठक में हाल जाना। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिछले पांच महीनों के कार्यकाल में हुए सभी कामों का लेखाजोखा दिल्ली लेकर गए थे।

दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से हुई बातचीत में बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं के तहत हुए कार्यों की रिपोर्ट प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह के समक्ष रखनी होगी। साथ ही केंद्र द्वारा किए गए निर्देश का पालन और मार्गदर्शन का राज्य को भी लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY