देहरादून। संवाददाता। कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा सरकार ने पलटवार किया है। सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आरएसएस एक समाजिक संगठन है और वह सरकार के काम की समीक्षा कर सकता है। कांग्रेस की इस पर प्रतिक्रिया महज उसकी बौखलाहट है। डेनिस व अवैध शराब की प्रदेश में अब कोई जगह नहीं है। सरकार एक स्पष्ट नीति से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति घोटाले पर कांग्रेस के नेता पहले यह स्पष्ट कर लें कि वे किस तरह की जांच चाहते हैं।
विधानसभा में कांग्रेस द्वारा संघ की ओर से सरकार की समीक्षा करने पर उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि संघ के कार्यकर्ता ही आज राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री पद पर आसीन हैं। एक सामाजिक संगठन के रूप में आरएसएस कभी भी सरकार के कामों की समीक्षा कर सकता है। आपस में बैठक कर समय-समय पर सरकार भी संघ का मार्गदर्शन लेकर काम करती है।
अवैध शराब के मसले पर उन्होंने कहा कि डेनिस व गुलाब अथवा दबंग को लाने वाले अब सरकार से चले गए हैं। सरकार एक स्पष्ट नीति लेकर आई है। विभाग अवैध शराब को रोकने के लिए प्रभावी ढंग से काम कर रहा है। सरकार का मकसद अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाना है। एनएच-74 के मसले पर उन्होने कहा कि एसआइटी मामले की जांच कर रही है। जिस दिन सीबीआइ मामले को टेकअप करेगी, एसआइटी की जांच समाप्त हो जाएगी। विपक्ष ऐसा वातावरण बना रही है कि मामले की सीबीआइ जांच न होने पाए।