देहरादून। संवाददाता। एक ओर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत सूबें में शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने जा रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा की छात्र इकाई यानी एबीवीपी इसके विरोध में उतर आई है। वहीं इस मामलें में उच्च शिक्षा मंत्री अभी कुछ कहते नहीं दिख रहे हैं।
बीते रोज छात्रसंघ अध्यक्ष डीएवी पीजी कालेज राहुल कुमार और एबीवीपी के वरिष्ठ नेता साकेत नौटियाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान डेªस काड का पुरजोर विरोध किया है। उनका कहना है कि सरकार द्वार लागू किये जा रहे इस नियम का हम विरोध करते हैं। वहीं धन सिंह रावत 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस पर इसे शिक्षा के स्तर में अनुशासन का माध्यम बता रहे हैं। साथ ही शिक्षक भी डेªस कोड को बिल्कुल स्वीकार नहीं कर रहे, शिक्षक इसे सरकार द्वारा जबरन थोपे जाने का निर्णय बता रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा इस ओर उच्चशिक्षा मंत्री धनसिंह रावत अब क्या कदम उठाते हैं।