देहरादून। संवाददाता। राजनीति के लिए विख्यात प्रदेश का सबसे बड़ा महाविद्यालय डीएवी पीजी काॅलेज में सोमवार को एबीवीपी, एनएसयूआई और आर्यन संगठन ने शक्ति प्रदर्शन किया। आर्यन की ओर महासचिव पद पर आकश गौड ताल ठोक रहे हैं। जबकी एबीवीपी से शुभम सेमल्टी मैदान में हैं। ं छात्रसंघ चुनाव को लेकर किया गया शक्ति प्रदर्शन किसी विजय जुलूस से कम नहीं आंका जा सकता। तस्वीर में नजर आ रहा दून के डीएवी पीजी कालेज का है। यहां इस वक्त कोई विजय जुलूस नहीं निकल रहा है, बल्कि छात्र वोट की अपील के लिए यह शक्ति प्रदर्शन दिखा रहे हैं। वैसे तो लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार छात्र संघ चुनाव में इस तरह के जुलूस प्रदर्शन की मनाही है, लेकिन डीएवी के छात्रों को कौन रोक सकता है।
कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के लिए प्रचार जोर पकड़ने लगा है। नामांकन के बाद अब प्रत्याशियों ने प्रचार में जान फूंक दी है। सोमवार को प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने कॉलेज में शक्ति प्रदर्शन किया तो ऐसा लगा जैसे कोई विजय जुलूस निकल रहा हो। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई। पटाखों के शोर के बीच गुलाल भी उड़ा। इस दौरान समर्थक रंग-बिरंगे गुब्बारे भी उड़ाते नजर आए। जानकारी के अनुसार सोमवार को एबीवीपी के अध्यक्ष पद प्रत्याशी शुभम सेमल्टी, आर्यन ग्रुप के महासचिव प्रत्याशी आकाश गौड़ और एनएसयूआई की महासचिव प्रत्याशी डिंपल ने शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान कॉलेज परिवार भारी फोर्स तैनात थी। जुलूस के चलते डीएवी रोड पर ट्रैफिक रोक दिया गया था। इससे आम लोगों मुश्किल भी उठानी पड़ी। डीएवी में 31 अगस्त को मतदान होने हैं।