महाराज और कैशिक के बीच टकराव की अनुशासन समिति करेगी जांच

0
176


देहरादून। संवाददाता। कुंभनगरी हरिद्वार में भाजपा के दो दिग्गज नेताओं के सर्मथकों के बीच हुए टकराव की गूंज अब केंद्र तक पहुंच चुकी है। मामलें को निपटाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व सक्रियता दिखा रहा है। रविवार को इस विषय में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व मदन कौशिक से मंत्रणा की। मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व मेयर हरिद्वार मनोज गर्ग से बातचीत कर मसले के समाधान की पहल की। पार्टी ने अनुशासन समिति को मामले की जांच सौंप दी है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के मुताबिक समिति की रिपोर्ट में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ पार्टी सख्त कदम उठाएगी। पिछले दिनों भाजपा के दो दिग्गज कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक के समर्थक आपस में उलझ गए थे।
दरअसल, हरिद्वार में नगर निगम ने शहर में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया और सतपाल महाराज के प्रेमनगर आश्रम की दीवार तोड़ डाली। हरिद्वार के मेयर मनोज गर्ग को कौशिक का नजदीकी माना जाता है।

जानकारों के माने तो भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने तत्काल इस प्रकरण के पटाक्षेप के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री आवास में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व मदन कौशिक के साथ लंबी चर्चा की जिसमें तय हुआ कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट इस मामले में संबंधित पक्षों से बात कर पार्टी की छवि धुमिल करने वाले मामलें का जल्द निपटारा करेंगे।

LEAVE A REPLY