देहरादून, ब्यूरों। आजादी के शुभअवसर यानी 15 अगस्त को सरकार करीब 80 कैदियों की सजा कम करने की तैयारी कर रही है। ये प्रस्ताव राजभवन को भेजा जा चुका है। बताया जा रहा है कि इनमें से 10 कैदियों की सजा माफ भी हो सकती है। प्रतिवर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जेल प्रशासन जेल में अनुशासन का पालन और अच्छा आचरण करने वाले कैदियों की सजा माफ करता है। इनमें से अधिकांश कैदी उम्रदराज होते हैं अथवा कुछ ऐसे होते हैं जिनकी सजा काफी कम रह गई होती है। अच्छा आचरण करने वाले शेष अन्य की सजा में कुछ कमी की जाती है।
इस वर्ष भी जेल प्रशासन की ओर से इस प्रकार की एक सूची बनाई गई है। सूत्रों की मानें तो इस बार जेल प्रशासन ने अच्छा आचरण करने वाले 80 कैदियों की सजा कम करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इनमें से तकरीबन दस कैदियों की सजा माफी का प्रस्ताव शामिल है।
इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में चर्चा हो चुकी है। मुख्यमंत्री की सहमति के बाद अब यह सूची राजभवन भेजी जा चुकी है। सूत्रों की मानें तो आज शाम तक कैदियों की सजा माफी के संबंध में आदेश जारी हो सकता है।
दुनिया के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में महाकुंभ की केस स्टडी पढ़ाई जाएगी। हार्वर्ड के मैनेजमेंट के छात्र महाकुंभ में...