पहाड़ के लोगों को मिलेंगे सेना के डाॅक्टर

0
84

देहरादून। संवाददाता।

सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए सेना के 70 वर्ष की आयु तक के डाक्टरों का सहयोग लिया है। अब इनके वेतन निर्धारण का मसला वित्त महकमे के पास पहुंचा है। वहां से अनुमति मिलते ही इस संबंध में आदेश जारी हो जाएंगे।

सरकार ने प्रदेश में डॉक्टरों की भारी कमी को देखते हुए सेना के सेवानिवृत्त डॉक्टर लेने का निर्णय लिया है। इन डॉक्टरों को चारधाम यात्रा मार्ग के अलावा अहम पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए पहले 65 वर्ष तक के डॉक्टर लेने पर सहमति बनी थी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस संबंध में आए प्रस्ताव पर यह उम्र बढ़ाकर 70 वर्ष करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, विभाग की ओर से इसके लिए सेना के सेवानिवृत्त डॉक्टरों से आवेदन आमंत्रित किए थे। विभाग को सेना के 120 सेवानिवृत्त डॉक्टरों की ओर से आवेदन मिले। इनमें जनरल फिजिशियन से लेकर हड्डी विशेषज्ञ, महिला विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, सर्जन के अलावा तकनीकी और फिजियोथेरेपिस्ट ने भी आवेदन किया था। सरकार की मंशा पहले चरण में तकरीबन 80 डॉक्टर रखने की है।

LEAVE A REPLY