आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री ने दिए ओवर रेटिंग रोकने के सख्त निर्देश

0
127

मंत्री ने अवैध शराब बिक्री पर भी पूर्ण प्रतिबन्ध केअधिकारियों को दिया निर्देश 

देहरादून । 28 अगस्त: प्रदेश के आबकारी मंत्री श्री प्रकाश पन्त जी ने आज सचिवालय में आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में मंत्री श्री पन्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ओवर रेटिंग को लेकर जगह जगह से शिकायतें आ रही है। यदि शीघ्र ही ओवर रेटिंग पर रोक नहीं लगायी गयी तो वह सख्त कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे।
श्री पन्त ने अवैध शराब बिक्री को प्रदेश में पूर्ण रूप से बंद किये जाने के  निर्देश जारी किये। श्री पन्त ने कहा कि अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के साथ-साथ अन्य राज्यों से अवैध रूप से आ रही शराब की तस्करी को भी रोकना होगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करनी होगी। बैठक में शराब की तस्करी को रोकने के लिए तमाम बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
बैठक में विभागीय अधिकारियों के द्वारा तमाम समस्याओं को भी रखा गया। जिस पर मंत्री श्री पन्त ने इन समस्याओं को शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया।

माननीय वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत जी ने देहरादून के सुध्धोवाला में Centre for training research in financial administrative uttarakhand का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को शीघ्र ही निस्तारित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया

 

 

LEAVE A REPLY