देवभूमि के मेजर कमलेश पांडेय आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद

0
397

देवभूमि के मेजर कमलेश पांडेय आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद

हल्द्वानी। संवाददाता। मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले मेजर कमलेश पांडेय समेत दो जवान कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहिद हो गए। सेना द्वारा आॅफिसर के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

मेजर कमलेश हिम्मतपुर मल्ला के कांतिपुरम में रहते थे। सुबह कमलेश के शहीद होने का समाचार घर पहंुचा तो कोहराम मच गया। मेजर कमलेश के पिता भी सेना से सेवानिवृत्त है। जबकी छोटा भाई भी सेना पोस्टल सर्विस में कार्यरत है। मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के दिगोली बाड़ेछीना में रहने वाले मेजर कमलेश की प्राथमिक शिक्षा गांव के स्कूल में हुई थी। जिसके बाद उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा रानीखेत के केंद्रीय विद्यालय से पूरी की। 2006 में उनका चयन ऐयर फोर्स ऐयर मेन के लिए हुआ। नौकरी के साथ ही उन्होंने स्नातक किया। 2010 में उन्होंने सीडीएस परीक्षा पास की थी। मेजर के पद पर वो तीन महीने पहले ही पदोन्नत हुए थे। मुठभेड़ में शहीद होने के बाद उनके गांव और परिजनों में शोक की लहर है।

LEAVE A REPLY