देहरादून। संवाददाता।
कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े एमबीपीजी काॅलेज में सीटों की संख्या को लेकर स्थिति साफ हो गई है। कॉलेज में सभी संकाय को मिलाकर 4293 सीटें हैं। जबकि प्रवेश के लिए छह हजार से अधिक आवेदन आए हैं। ऐसे में कम अंक वाले स्टूडेंट्स को प्रवेश मिलना मुश्किल लग रहा है।
एमबीपीजी कॉलेज में कला संकाय यानी बीए में 9 विषय स्वीकृत हैं। कुल 74 सेक्शन में 80 स्टूडेंट्स प्रति सेक्शन के अनुसार 1973 सीटें बनती हैं। जबकि बीए के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 2648 है। ऐसे में करीब 25 फीसद स्टूडेंट्स को प्रवेश से वंचित रहना पड़ सकता है। विषयवार सीटों की संख्या कम अधिक होने से यह भी संभव है कि कई स्टूडेंट्स को मनमाफिक विषय न मिल पाएं। वहीं, विज्ञान वर्ग में 1200 सीटें हैं। इनमें 800 सीटें पीसीएम के लिए होंगी, जबकि शेष जेडबीसी के लिए। विज्ञान वर्ग गणित के लिए 1323 और बायो के लिए 930 आवेदन आए हैं। ऐसे में यहां भी छात्रों के लिए दिक्कतें बढ़ेगी। इसी तरह कॉमर्स की 1120 सीटों के लिए 1246 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। ऐसे में कामर्स के छात्रों के दिक्क्त हो सकती है।