देहरादून। भारत सरकार ने सभी केंद्रीय मंत्रालयों और सार्वजनिक उपक्रमों को लिखा है कि वे राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड 19 प्रबंधन के लिए अपने अस्पताल के बिस्तर समर्पित करें।
यह कुछ राज्यों से बेड की कमी को दूर करने के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगा।
ऐसे समर्पित अस्पतालों और ब्लाकों का विवरण भी जनता को प्रदान किया जाना चाहिए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी केंद्रीय मंत्रालयों को कोविड 19 केयर के लिए अस्पतालों के भीतर अनन्य समर्पित अस्पताल वार्ड या अलग-अलग ब्लॉक स्थापित करने के लिए उनके नियंत्रण या उनके सार्वजनिक उपक्रमों के तहत अस्पतालों को निर्देश जारी करने की सलाह दी है, जैसा कि पिछले साल किया गया था।
इन अस्पतालों और ब्लॉकों में कोविड 19 मामलों के प्रबंधन के लिए अलग प्रवेश और निकास बिंदु होने चाहिए, जिससे कि पुष्टि की गई कोविड 19 मामलों की विशेष देखभाल सहित उपचार सेवाएं प्रदान की जा सकें।
समर्पित अस्पताल वार्ड या ब्लॉक को समर्पित स्वास्थ्य सेवा बल के साथ ऑक्सीजन समर्थित बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, विशेष सीसीयू (जहाँ भी उपलब्ध हो), प्रयोगशाला व इमेजिंग सेवाओं, रसोई आदि सहित सहायक और सहायक सेवाओं से सुसज्जित किया जाना है।