संसदः 9 दिसंबर को लोकसभा में पेश होगा नागरिकता संशोधन विधेयक

0
112


दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में आज लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक को चर्चा के लिए पेश किया जा सकता है। बुधवार को मोदी कैबिनेट ने इस बिल को मंजूरी दी है। वहीं तिहाड़ जेल से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए संसद पहुंचे। संसद परिसर में उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ प्याज की कीमतों पर विरोध प्रदर्शन किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ‘प्याज नहीं खाती’ वाले बयान पर चिदंबरम ने चुटकी लेते हुए कहा कि तो वह क्या खाती हैं? क्या वह एवोकाडो खाती हैं?

आधे घंटे के लिए स्थगित हुई राज्यसभा
उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाए जाने के मामले पर विपक्ष के हंगामे को लेकर राज्यसभा आधे घंटे के लिए स्थगित हो गई है।

9 दिसंबर को पेश होगा नागरिकता विधेयक
लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक सोमवार नौ दिसंबर को पेश होगा। यह जानकारी सूत्रों ने दी है।

पोर्नोग्राफी का अनौपचारिक समूह एक माह में देगा रिपोर्टः नायडू
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने बताया कि बच्चों के खिलाफ बढ़ते यौन उत्पीड़न के अपराधों पर रोक के लिए विचार विमर्श करने तथा उपाय सुझाने के लिए उच्च सदन के सदस्यों का बनाया गया एक अनौपचारिक समूह एक माह के अंदर अपनी रिपोर्ट देगा। नायडू ने सदन में कहा कि पोर्नोग्राफी की समस्या पर विचार विमर्श करने तथा इसके हल के उपाय सुझाने के लिए बनाए गए इस समूह से उन्होंने चर्चा कर एक माह में रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

लोकसभा में उठा आईटीबीपी जवानों के बीच हुई गोलीबारी का मुद्दा
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चैधरी ने छत्तीसगढ़ में आईटीबीपी के जवानों के बीच हुई गोलीबारी का मुद्दा उठाया और अर्द्धसैनिक बलों में ऐसे मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार से जवानों की मनौवैज्ञानिक मदद की दिशा में कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है लेकिन नौसेना, वायु सेना आदि में ऐसी घटनाएं सुनने को नहीं मिलती।

लोकसभा में उठा सूडान टैंकर विस्फोट का मुद्दा
लोकसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने सूडान में टैंकर विस्फोट की घटना में 18 भारतीयों की मौत का मुद्दा उठाया और सरकार ने इनके शव जल्द देश में वापस लाने और उन्हें पर्याप्त मुआवजा सुनिश्चित करने की मांग की। शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए डीएमके के टी आर बालू ने कहा कि सूडान में टैंकर विस्फोट में 18 भारतीयों की मौत हो गई जिसमें तमिलनाडु के छह लोग शामिल हैं।

प्रति व्यक्ति जल की उपलब्धता को 55 लीटर तक पहुंचाएंगेः मंत्री
केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने लोकसभा में कहा कि आने वाले समय में जल की प्रति व्यक्ति उपलब्धता को 55 लीटर तक पहुंचाया जाएगा जो वर्तमान में 40 लीटर है। कटारिया ने कहा कि मौजूदा समय में पानी की प्रति व्यक्ति उपलब्धता 40 लीटर है। आने वाले समय में इसे 55 लीटर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नदियों को जोड़ने का काम तेजी से हो रहा है और 2024 तक हर घर तक जल पहुंचाने के लक्ष्य की दिशा में पूरी क्षमता से प्रयास किए जा रहे हैं।

तृणमूल सदस्य ने किया सवाल
राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने जानना चाहा कि इस सप्ताह के लिए सूचीबद्ध कामकाज में अल्पकालिक चर्चा और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव को शामिल क्यों नहीं किया गया है। सदन की बैठक शुरू होने पर डेरेक ने व्यवस्था के प्रश्न के तहत यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा ‘‘मैं व्यवस्था का दोहरा प्रश्न उठा रहा हूं। सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सदस्य केवल व्यवस्था का ही प्रश्न उठाएं, व्यवस्था का दोहरा प्रश्न नहीं उठाया जा सकता।

कंक्रीट की सड़कें बन रही हैं जिन पर 100 साल तक नहीं बनेंगे गड्ढेः गडकरी
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में कहा कि मौजूदा समय में कंक्रीट के राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है जिन पर आने वाले 100 साल में भी गड्ढे नहीं बनेंगे। गडकरी ने यह भी कहा कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए राजमार्गों की रैकिंग की जा रही है। यह रैंकिंग सड़क सुरक्षा से जुड़े मानकों के आधार पर तैयार होगी।उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अब कंक्रीट की सड़कें बनाई जा रही हैं जिन पर आने वाले 100 साल तक गड्ढे नहीं बनेंगे।

संसदीय समितियों की बैठक में सदस्यों की गैरहाजिरी पर सभापति नाराज
संसदीय समितियों की बैठकों में सदस्यों की गैरहाजिरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुये राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सूचित किया कि इन समितियों और राज्यसभा की स्थायी समिति की आज एक बैठक होगी। उच्च सदन में उन्होंने कहा कि आज होने जा रही बैठक में इन समितियों के कामकाज में सुधार पर विचार विमर्श किया जाएगा।

विधेयक के मौजूदा स्वरूप के खिलाफ हैं
बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा, ‘पार्टी नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) के मौजूदा स्वरूप के खिलाफ है। सरकार को विधेयक के पहलुओं पर पुनर्विचार करना चाहिए और इसे संसदीय समिति को भेजा जाना चाहिए।’

राज्यसभा स्थगित
राज्यसभा में गैरसूचीबद्ध विषय उठाने की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण बृहस्पतिवार को बैठक शुरु होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई। हंगामे की वजह से उच्च सदन में शून्यकाल नहीं हो पाया।

पूर्वोत्तर के लोगों की समस्या का होगा समाधान
केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर कहा, ‘पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों की चिंताएं हैं जिनका समाधान किया जाएगा। यह आश्वासन हमें गृह मंत्री अमित शाह ने दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की देखरेख में दिया है।’

LEAVE A REPLY