दिल्ली। संवाददाता। बीते कुछ वर्षों में देशवासियों के भीतर उम्मीदों की एक नई अलख जगी है। इन उम्मीदों को अब केंद्र सरकार हकीकत में बदलने का निर्णय ले चुकी है। बुधवार को केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारतवर्ष 2019 तक पूरी तरह एलईडी बल्ब से जगमगा उठेगा। जिससें 40 हजार करोड़ रूपयें की बचत होगी। साथ ही इस योजना के धरातल पर क्रियान्वित होने से भारत विश्व का एलईडी युक्त पहला देश होगा। जो सभी भारतवासियों के लिए गर्व महसूस करने जैसा है।
पियूष गोयल ने कहा कि देशभर में पेट्रोल पंप के जरिये एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के बल्ब और ट्यूबलाइट बेचना भारत को 2019 तक पूरी तरह एलईडी से जगमगाने में मददगार साबित होगा। दोनों केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में तीन पेट्रोलियम कंपनियों ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पेट्रोल पंप पर काॅमन सर्विस सेंटर खोले जाएंगे। आईटी मंत्रालय के साथ मिलकर शुरू किए जाने वाले इन सेंटर पर लोग अपना आधार कार्ड, आधार कार्ड में संशोधन, बिजली बिल भी जमा कर सकते हैं। पेट्रोल पंप पर नौ वाट का एलईडी बल्ब 70 रूपये, 20 वाट का एलईडी ट्यूबलाइट 220 रूपये और ऊर्जा दक्षता में फाइव स्टार रेटिंग वाला छत का पंखा 1,200 रूपये में मिलेगा।