3 तलाक समाप्त होने की खुशी जलेबी खाकर मनाई

0
116
  • फैसला आते ही मुस्लिम महिलाए जश्न में डूब गई.
  • लखनऊ में तलाक शुदा महिलाओं ने जलेबी खाकर जश्न मनाया.
  • मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर ने मिठाई बांटकर फैसले का जश्न मनाया. 

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम समाज में बर्षों से चली आ रही ट्रिपल तलाक कुप्रथा को एक ऐतिहासिक फैसले में आज समाप्त घोषित कर दिया है सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का जश्न मुस्लिम महिलाओं ने जैम कर मनाया. लखनऊ में मुस्लिम महिलाओं ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए जलेबी खाकर जश्न मनाया. कहीं मिठाइयाँ बटी तो कहीं सेवइयाँ.

दरअसल ट्रिपल तलाक को खत्म करने को लेकर मुस्लिम महिलायें लम्बे समय से आंदोलित थीं. तीन तलाक के मुद्दे परआज जब सुप्रीम कोर्ट ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया तो फैसला हक़ होने पर महिलाओं का मिठाई खाना खिलाना बाजिब है.

कोर्ट के फैसला आते ही मुस्लिम महिलाए जश्न में डूब गई. लखनऊ में तलाक शुदा महिलाओं ने जलेबी खाकर जश्न मनाया. तो वहीं मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर ने मिठाई बांटकर फैसले का जश्न मनाया.  उन्होंने इस फैसले को बहुत ऐतिहासिक फैसला बताया और कहा इसके बाद महिलाओं को तलाक से आजादी मिलेगी. उन्होंने कहा अब तलाक कुरान के कानून तहत होगा.

LEAVE A REPLY