- 200 का नोट एटीएम से नही मिलेगा
- सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है
- इससे छुट्टे पैसों की किल्लत से छुटकारा मिलेगा
नई दिल्ली: सरकार जल्द ही जनता को नया तोहफा देने वाली है. नोटबंदी के बाद से खुले पैसों को लेकर हो रही दिक्कतों से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही दो सौ रुपए का नया नोट जारी करेगाही दो सौ रुपए का नया नोट जारी करेगा. सरकार ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है. सर्कार ने हाल ही में पचास रुपये का नया नोट भी जारी करने की भी घोषणा की है
इसी महीने ऐसे खबरें आई थीं कि आरबीआई जल्द ही 200 रुपये के नए नोट जारी करेगा. सूत्रों के मुताबिक, वित्त मंत्रालय से विचार विमर्श करने के बाद इसी साल मार्च में आरबीआई ने 200 रुपये के नोट छापने का फैसला किया था. 200 रुपये के नये नोट बाजार में लाने से छोटे नोटों की कमी दूर करने की आरबीआई की कोशिश है.
सूत्रों से ये भी जानकारी मिली है कि रिजर्व बैंक को 200 रुपए के नोटों को लेकर एक खास प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि 200 रुपये के नोट को एटीएम के जरिए बाजार में न लाया जाए. सिफारिशें हैं कि इस नोट को सिर्फ बैंक के जरिए ही देने की सुविधा रखी जाए. इस सुझाव को देने की एक वजह ये है कि देश के सभी ATM को 200 रुपये के हिसाब से बनाने की परेशानी से भी मुक्ति मिल जाएगी.