बंगलूरू। संसद में सोमवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए नरसंहार का मुद्दा उठाया जा सकता है। कांग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के छह सांसदों ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है क्योंकि राजनेताओं को सोनभद्र पीड़ितों से मिलने से रोका गया था।
लोकसभा को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षात और लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद राम चंद्र पासवान के निधन की वजह से किया गया है।