भारत को चीन से नहीं है खतराः मुख्यमंत्री

0
132

देहरादून। संवाददाता।
एमकेपी पीजी कॉलेज में भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित स्वाधीनता समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारत को चीन से कोई खतरा नहीं है। भारत खुद में एक शक्तिशाली देश है और अपनी रक्षा कर सकता है। इस मौके पर उन्होंने कॉलेज में शौर्य दीवार का लोकार्पण भी किया।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में राज्य के दो लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं। उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सीएम ने परिजनों को हर संभव मदद दिए जाने का भरोसा दिया। साथ ही युवाओं में देशभक्ति का जोश भरते हुए सेना में शामिल होने की अपील की।
इस मौके पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत, विधायक खजान दास, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, प्राचार्य इंदु सिंह, आरती दीक्षित, ममता सिंह, डीबीएस के प्राचार्य ओपी कुलश्रेष्ठ, बलजीत सिंह, कमल सिंह आदि मौजूद रहे।

सीएम को सौंपी 45 लाख के घोटाले की रिपोर्ट

महादेवी महाविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी एसोसिएशन ने 2012 में यूजीसी ग्रांट के 45 लाख के घोटाले की रिपोर्ट सीएम को सौंपी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष एचएस राणा ने बताया कि अनुदान की रकम को तत्कालीन सचिव और प्राचार्य ने खुर्दबुर्द किया है।उन्होंने बताया कि शासन से वसूली के आदेश के बाद भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने सीएम से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY