गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में बड़ा हादसा,33 बच्चों सहित 48 लोगों की मौत

0
134
ऑक्सीजन समाप्त होने के कारण 33 बच्चों सहित 48 लोगों की मौत के बाद
अब सरकार बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

लखनऊ (एजेंसी)। बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों सहित 48 लोगों की मौत के बाद योगी सरकार चुनोतियों से घिर गई है. एक ओर विपक्ष को सरकार पर हमलावर होने का मौका मिल गया हैं तो दूसरी ओर सरकार घटना को लेकर असमंजस में है की आखिर इतनी बड़ी दुर्घटना किस की लापरवाही से हो गई. मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में हैं। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन मेडिकल कालेज गोरखपुर में मामले की पड़ताल कर रहे हैं। इनकी रिपोर्ट के बाद ही कई बड़े अफसरों के साथ अन्य पर भी गाज गिरने की संभावना है।

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन समाप्त होने के कारण 33 बच्चों सहित 48 लोगों की मौत के बाद अब सरकार बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। इस प्रकरण की जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासनिक, स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।

LEAVE A REPLY