कोरोना वायरस के चलते नेपाल सीमा पर आज से तैनात होगी विशेष टीम

0
177

चंपावत। नेपाल सीमा पर टनकपुर और बनबसा में स्थापित कोरोना वायरस जांच केंद्रों में शनिवार से डॉक्टरों की विशेष टीम तैनात होगी। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. नमिता उप्रेती के आदेश पर सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने नामित डॉक्टरों का ड्यूटी रोस्टर तय कर दिया है।

कोरोना वायरस का संक्रमण नेपाल के रास्ते भारत में न फैले, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग चैकन्ना है। बीतें दिनों बनबसा से करीब 75 किमी. दूर नेपाल के कैलाली जिला मुख्यालय धनगढ़ी में चीन से लौटे एक छात्र में कोराना वायरस जैसे लक्षण पाए जाने की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें और सजग हो गई है। इधर, कोरोना वायरस सर्विलांस कार्य के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक के आदेश पर नैनीताल जिले के आठ डॉक्टरों को टनकपुर और बनबसा में स्थापित जांच केंद्रों में तैनात करने के आदेश दिए हैं।

एसीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि सीएमओ ने विशेष डॉक्टरों की टीम का ड्यूटी रोस्टर तय कर दिया है। 15 से 25 फरवरी तक नामित डॉ. अंकित चैधरी और डॉ. संदीप कुमार टनकपुर में और डॉ. शहवाज व डॉ. वैभव सयाल बनबसा में तैनात रहेंगे। 26 फरवरी से 8 मार्च तक डॉ. मो. राशिद व डॉ. रतनदीप सिंह टनकपुर में और डॉ. गौरव कुमार व डॉ. दीपक शर्मा बनबसा में तैनात रहेंगे।

एसीएमओ ने किया जांच केंद्रों का निरीक्षण
एसीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने शुक्रवार को टनकपुर और बनबसा में स्थापित जांच केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नेपाल के धनगढ़ी में चीन से लौटे छात्र में वायरस के मिलते-जुलते लक्षण मिलने की सूचना के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है।

नेपाल से लौट रहे हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान नेपाल के वुटवल से टनकपुर बैराज के शैक्षिक भ्रमण पर आए स्कूल के बच्चों को मास्क वितरित कर कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया गया।

83 लोगों की जांच हुई

नेपाल से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य का सघनता से परीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार शाम तक नेपाल से आने वाले 83 लेगों की शारदा बैराज चैकी पर जांच की गई। बनबसा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. मो. उमर ने बताया कि 26 जनवरी से शुक्रवार तक सीमा पर 2055 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा चुका है। जांच के दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. संजय, कम्युनिटि हेल्थ ऑफिसर संजय वर्मा, फार्मासिस्ट प्रकाश भट्ट के अलावा शारदा बैराज चैकी कर्मी और एसएसबी ई कंपनी के जवानों ने सहयोग दिया।

सर्दी-जुकाम होने पर जांच कराने की नसीहत
लोहाघाट (चंपावत) सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ के साथ मरीजों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया। कहा कि किसी को सर्दी-जुकाम हो तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाए।

डॉ. खंडूरी ने नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र के लोगों से बाहरी व्यक्ति के संपर्क में आने पर भरपूर एहतियात बरतने को कहा। सीएमओ ने बताया कि जिले की नेपाल सीमा खुली होने के कारण इस पर स्वास्थ्य विभाग सावधानी बरत रहा है।

कहा कि लोहाघाट क्षेत्र के पंचेश्वर और रौसाल से लगी नेपाल सीमा से कोई चीनी व्यक्ति भारत में प्रवेश करता है तो उसकी जानकारी जरूर दें। इस मौके पर चिकित्साधीक्षक डॉ. मंजीत सिंह, फार्मेसिस्ट मुकुल राय, किरन जोशी, एलडी जोशी, सविता जोशी, खड़क सिंह, प्रमोद कुमर, उमेश जोशी आदि मौजूद थे। बाद में यहां आयोजित परिवार नियोजन शिविर में 16 महिलाओं की नसबंदी की गई।

चीन से लौटे युवक पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी
कोरोना वायरस के चलते कुछ दिन पूर्व चीन से लौटे रुद्रप्रयाग जनपद के एक गांव के युवक की स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित मॉनीटरिंग की जा रही है। चिकित्सकीय दल द्वारा गांव जाकर युवक की जांच की गई है। युवक को किसी प्रकार का संक्रमण नहीं है।

सीएमओ डा. एसके झा ने बताया कि चीन में नौकरी करने वाला एक युवक इसी माह के पहले सप्ताह अपने घर आया है। सूचना पर उसके घर पर चिकित्सकीय टीम भेजी गई। सभी जांचें सामान्य आई हैं। बावजूद युवक की निगरानी की जा रही है।

इसके अलावा विदेश से लौट रहे अन्य युवकों के बारे में जानकारी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही अस्पतालों में जरूरी दवा पहुंचा दी गई हैं।

LEAVE A REPLY