जीरो ब्याज पर किसानों को मिलेगा तीन लाख रूपये तक का लोनः धन सिंह रावत

0
214

रुद्रपुर। सहकारिता मंत्री ने डीसीबी व सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ गांधी पार्क रुद्रपुर में शनिवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीरो फीसद पर दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना में लघु एवं सीमांत किसानों को तीन लाख रुपये तक लोन दिया जाएगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे रुद्रपुर में करेंगे। सीएम प्रत्येक विधानसभा से कम से कम एक किसान को योजना में चेक देंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अभी से पूरी तैयारी कर लें। जिससे कार्यक्रम में किसी प्रकार का व्यवधान पैदा न हो सकें।

सहकारिता मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत ने शुक्रवार को जिला सहकारी बैंक के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि योजना में पहले एक लाख रुपये तक लोन दिया जाता था। अब तीन लाख रुपये तक लोन दिया जाएगा। उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां पर किसानों को एक लाख तक जीरो ब्याज पर लोन दिया जाता है। तीन लाख तक लोन मिलने पर किसानों की आय दुगुनी नहीं, तीन गुनी बढ़ सकती है। कोरोना काल में राज्य के 1.14 लाख किसानों को ऋण दिया गया। दो हजार करोड़ रुपये लोन देने का लक्ष्य है,जो अब तक 721 करोड़ ऋण दिया जा चुका है। किसानों के लिए सरकार ने बेहतर कार्य किया है। इसी का नतीजा है कि तीन साल में राज्य में एक भी किसान ने आत्महत्या नहीं की है।

कहा कि अब किसानों को मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर व सौर ऊर्जा के लिए भी लोन दिया जाएगा। सहकारिकता को राज्य के 10 हजार युवा बेरोजगारों को आठ फीसद ब्याज पर कामर्शियल वाहन दिया जाएगा। जिन किसानों का धान क्रय नहीं किया गया है, उनका खाद्य विभाग क्रय करेगा। इस मामले में खाद्य विभाग से बात की जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने कहा कि सरकार ने तीन लाख रुपये तक बिना ब्याज के लोन देने जा रही है। इस तरह की अनूठी योजना दुनिया में कहीं पर नहीं है। लोन देने के साथ वापस लेने की भी व्यवस्था की गई है। जिससे किसानों को इसका लाभ मिलता रहे। इसके बाद सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने गांधी पार्क स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।

इस मौके पर किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनिल चैहान, भारत भूषण चुघ, डीसीबी यूएस नगर के उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह रावत, एसएसपी दलीप सिंह कुुंवर, उपनिबंधक कुमाऊं सहकारिता नीरज बेलवाल, टीवीएस के अध्यक्ष गोपाल सिंह बोहरा, डीसीबी के जीएम राम अवध, एआर कोआपरेटिव एचएस खंडूडी आदि मौजूद थे।

पशुपालकों को मिलेगा हरा चारा

सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि महिलाओं को हरा चारा लेने जंगल जाना पड़ता था, अब उन्हें नहीं जाना होगा। इसके लिए साइलेज तैयार किया जाएगा। जिसे 10,20 व 25 किलोग्राम का पैकेट तैयार किया जाएगा। जिन्हे घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। इसकी शुरुआत जल्द होने वाली है।

बैंक कर्मियों को मिलेगा राष्ट्रीयकृत बैंक की तरह वेतन

सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य के सहकारी बैंकों के अफसरों व कर्मचारियों को भी राष्ट्रीयकृत बैंकों की तरह वेतन दिया जाएगा। इसके लिए कमेटी गठित कर दी गई है। इससे अफसरों व कर्मचारियों के वेतन में इजाफा हो जाएगा।

25 साल तक ऊर्जा निगम खरीदेगा सौर ऊर्जा

सहकारिता मंत्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार सोलर ऊर्जा योजना में युवाओं को 25 किलोवाट तक सोलर ऊर्जा का प्लांट लगाने के लिए लोन दिया जाएगा। इस पर 20 फीसद सब्सिडी भी है। ऊर्जा निगम इन लोगों से 25 साल तक सौर ऊर्जा खरीदेगा। इससे लोग आत्मनिर्भर होकर देश व राज्य के निर्माण में योगदान देंगे।

एडीओ सहकारिता पर हो सकती है कार्रवाई

जिले के सभी एडीओ सहकारिता पर कार्रवाई हो सकती है। लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में कुछ किसानों ने सहकारिता मंत्री रावत से मिलकर शिकायत की कि उनके धान की खरीद केंद्रों में नहीं हुई है। इससे रबी की बुवाई प्रभावित हो रही है। इस पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि जिम्मेदार के खिलाफ की जाएगी। चर्चा है कि जिले के सभी सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। हालांकि सहकारिता विभाग के अधिकारियों का कहना था कि कार्रवाई किसके खिलाफ होगी, यह स्पष्ट जानकारी नहीं है।

LEAVE A REPLY