हरियाणा, उप्र व दिल्ली ने उत्तराखंड से मांगी एंफोटेरिसिन-बी, रुद्रपुर की कंपनी तैयार कर रही दस हजार डोज

0
182

रुद्रपुर। रुद्रपुर सिडकुल स्थित वीएचबी इंटरनेशनल कंपनी में ब्लैक फंगस से निपटने के लिए 10 हजार एंफोटेरिसिन-बी सिंगल डोज इंजेक्शन का निर्माण हो रहा है। इंजेक्शन का पहला बैच 27 मई को मिलेगा। वहीं अब हरियाणा के अलावा उप्र व दिल्ली ने भी इंजेक्शन के लिए उत्तराखंड के ड्रग कंट्रोलर और कंपनी से संपर्क साधा है। वहीं बढ़ती मांग को देखते हुए ड्रग कंट्रोलर ने कंपनी को कम से कम पांच बैच का रॉ-मैटेरियल तैयार रखने को कहा है। ताकि पहले बैच के बाद उत्पादन में निरंतरता बनी रहे।

पूरे देश में कोरोना संक्रमण के बीच अचानक ब्लैक फंगस बीमारी के बढ़ते मामलों ने एंफोटेरिसिन की डिमांड बढ़ा दी है। केंद्र सरकार के स्तर से कई फार्मा कंपनियों को इस दवा के लिए लाइसेंस भी जारी किए गए हैं। जिसमें से कुछ ने जून व जुलाई से उत्पादन शुरू करने की बात कही है। ऐसे में उत्तराखंड में रुद्रपुर स्थित वीएचबी कंपनी से 27 मई तक 10 हजार सिंगल डोज इंजेक्शन उपलब्ध हो जाने से दूसरे राज्यों की भी उम्मीद बढ़ी है।

औषधि नियंत्रण विभाग के मुताबिक रुद्रपुर में जो पहला बैच तैयार किया जा रहा है उसके सारे 10 हजार सिंगल डोज इंजेक्शन सरकार खरीदेगी। पहले राज्य की जरूरत को पूरा किया जाएगा। इसके बाद दूसरे राज्यों से आ रही डिमांड को पूरा किया जाएगा। सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर ऊधमसिंह नगर सुधीर कुमार के मुताबिक अभी कंपनी को ड्रग कंट्रोलर कार्यालय से निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।

ड्रग कंट्रोलर उत्तराखंड तेजवर सिंह ने बताया कि हरियाणा, दिल्ली व उप्र के ड्रग कंट्रोलर ने एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की आपूर्ति के लिए संपर्क किया है। दूसरे प्रदेशों की मांग पर विचार करते हुए पहले प्रदेश की डिमांड को पूरा किया जाएगा। फार्मा कंपनी को निर्देश दिए गए हैं कि वह कम से कम पांच बैच के लिए रॉ मैटेरियल तैयार रखे।

अमित नेगी, स्वास्थ्य सचिव, उत्तराखंड का कहना है कि अभी देश में इस दवा की कमी नहीं है। उत्तराखंड ने हाल ही में अहमदाबाद की एक कंपनी से 500 डोज ली है। दवा वितरण को लेकर केंद्र के दिशा निर्देशों का इंतजार है। रुद्रपुर स्थित वीएचबी कंपनी को राज्य ने 15000 इंजेक्शन की मांग काफी पहले भेज दी थी।

LEAVE A REPLY