उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी

0
390

देहरादून। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम ने एक बार फिर करवट ली और उत्तराखंड की वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं। जहां सोमवार की सुबह तक मैदानी इलाकों में बारिश होती रही तो ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। वहीं राजधानी देहरादून में रविवार देर रात तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई। बारिश सोमवार सुबह तक रुक-रुक कर जारी रही। जिसके बाद राजधानी में बादल छा गए और हल्की धूप निकल आई। चमोली जिले में रविवार रात से शुरू हुई बारिश सोमवार सुबह आठ बजे रुकी। औली सहित चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई है। श्रीनगर में सोमवार की सुबह तेज बारिश हुई। रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले इलाकों सहित गंगोत्री धाम में भी बर्फबारी हुई है। पिथौरागढ़ में मुनस्यारी के खलिया भुजानी पर अच्छी बर्फबारी हुई है। यहां सोमवार को सैलानी बर्फबारी का मजा लेते दिखे। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 24 घंटे में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल समेत कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। 

बर्फबारी

इतना ही नहीं ओलावृष्टि के साथ कई इलाकों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। वहीं, देहरादून समेत कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

बर्फबारी

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम का मिजाज शनिवार रात से ही बिगड़ गया था। आसमान में घने बादल छाए रहने के साथ ही बूंदाबांदी भी हुई। हालांकि, रविवार को दिन में सूरज के निकलने और छिपने का सिलसिला जारी रहा। मौसम के अचानक करवट लेने की वजह से जहां दिन में कई बार आसमान से बादल नदारद हो गए और चटक धूप निकली।

बर्फबारी

वहीं, थोड़ी देर बाद दोबारा बादल छा गए। मौसम के अचानक करवट लेने और बिगड़ते मिजाज के चलते पारे में गिरावट दर्ज की गई। 

गंगोत्री धाम में बर्फबारी

मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों के मुताबिक यदि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों में दिखेगा और तापमान में तेजी से गिरावट होने के साथ ही फिर ठंडक बढ़ सकती है। 

 

LEAVE A REPLY