उत्तरकाशी में नदी पार कर रहे दो सगे भाई बहे

0
715

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में मोरी तहसील के फिताडी निवासी वरदान सिंह ( 30 वर्ष ) व उसका छोटा भाई बचेन्द्र सिंह (25 वर्ष) पुत्र सरदार सिंह आअज (शनिवार) सुबह गांव से अपने बगीचे पांव की ओर जा रहे थे. दोनों गांव के पास स्थित सुपिन नदी को पार करते समय नदी के तेज बहाव में बह गए।

सूचना मिलने के बाद ग्रामीण दोनों की  खोज करने में जुटे हैं. पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है।.

LEAVE A REPLY