-ज़ू में तीन मगरमच्छ
-70 चीतल, दो लायन, तीन साम्भर पक्षी
-एक हिरन और चार घुरल
-342 छोटे-बड़े जानवर
और ज़ू प्रशासन भी इन जानवरों की देखभाल में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहा है. भीषण गर्मी के चलते इन पक्षियों और जानवरों को सुबह शाम पानी का स्प्रे दिया जा रहा है. ताकि इन्हे गर्मी से कुछ राहत मिल सके.
स्मरण रहे कि घंटाघर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है मालसी डियर पार्क, जिसे अब मिनी ज़ू का नाम दिया गया है. इस ज़ू के इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय ज़ू में तीन मगरमच्छ, 70 चीतल, दो लायन, तीन साम्भर पक्षी, एक हिरन और चार घुरल के कुल मिलाकर 342 छोटे-बड़े जानवर हैं।
इसके अलावा साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां कमांडो नेट, ब्रह्मा ब्रिज, जीप लाइन और ट्रेवलिंग टेरा की व्यवस्था की गयी है, जिसका यहां आने वाले लोग लुत्फ़ तो उठाते ही हैं साथ ही ज़ू प्रशासन की अच्छी आय भी हो जाती है.