थल के जोग्युडा में नहीं खुलने देंगे शराब की दूकान-महिला आन्दोलनकारी

0
409

-जबरन शराब की दुकान खोली जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

-जोग्यूड़ा में नहीं खुलने देंगी शराब की दुकान

थल(पिथौरागढ़): पहाड़ में शराब के खिलाफ चल रहे आन्दोलन की आंच थल भी पहुच गई है. यहाँ शराब की दुकान के बिरोध में महिलाओं का धरना जारी. आन्दोलनकारी महिलाओं ने ऐलान किया हैं कि थल के जोग्युडा में किसी भी हाल में दूकान नहीं खुल ने देंगे.

थल मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम

रामगंगा नदी के तट पर लगने वाले ऐतिहासिक थल मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। विधायक विशन सिंह चुफाल ने दीप जलाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया.

मेले में लोकगायक जितेंद्र तोमक्याल और मोनू कुमार, नवराज भैसोड़ा, मनोहर आर्या, बेबी प्रियंका और स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.

मेले में भैसकोट के रूप राम, राजन राम, दिवानी राम, हरी राम ने भगनौला गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध किया.

LEAVE A REPLY