पिथोरागढ़: मौसम के बदलते तेवरों से कास्तकार परेशान हैं. पिछले कुछ दिनों से यहाँ रोज बारिस और ओले गिराने से फसलों को भारी क्षति हुई है. बीते रविवार को जिले में एक बार फिर मौसम का खराब हो गया. धारचूला, मुनस्यारी , जौलजीवी व पिथौरागढ़ में बारिश के साथ ओले गिरे. जौलजीवी में भारी वर्षा और ओलावृष्टि से पानी दुकानों और मकानों में घुस गया है. हिमालय की ऊंची चोटियों में हल्का हिमपात होने की भी खबर है.
प्राप्त समाचारों के अनुसार रविवार की सुबह से पूरे जिले में मौसम साफ था. दोपहर होते-होते मौसम में बदलाव आने लगा. धारचूला और मुनस्यारी तहसीलों में तेज अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. लगभग एक घंटे तक बारिश होती रही. इस दौरान जौलजीवी में भारी बारिश और ओलावृष्टि से टनकपुर -तवाघाट हाईवे में पानी की निकासी नहीं होने से सड़क तालाब बन गई. सारा पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया. मुनस्यारी क्षेत्र में एक बार फिर भारी ओलावृष्टि हुई. हिमालय की ऊंची चोटियों पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग, जोहार और धारचूला के उच्च हिमालयी दारमा और व्यास की चोटियों में हिमपात भी हुवा. जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में भी मौसम खराब रहा. तेज गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. विगत कई दिनों से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हो रही ओलावृष्टि से फलों और सब्जियों को सर्वाधिक नुकसान हुआ है.