जागेश्वर धाम में वर-वधू ने रोपे फलदार पौधे

0
216

अल्मोड़ा: प्रसिद्ध पर्यटक व धार्मिक स्थल वृद्ध जागेश्वर मंदिर परिसर में पहुंच वर-वधू ने पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया.  उनके साथ ही मुस्कान सेवा समिति अल्मोड़ा के सदस्यों ने भी पौधारोपण कर पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया.

अल्मोड़ा क्षेत्र से बरात वृद्ध जागेश्वर गई थी. विवाह की रस्म पूरी होने के बाद वर दीपक व वधू गीता वृद्ध जागेश्वर मंदिर पहुंचे और परिसर में फलदार पौधे रोपे. उनके साथ ही दुल्हन के पिता नंदा बल्लभ भट्ट, वर पक्ष के हेम चंद्र पांडे, सुनीता भट्ट, राधा भट्ट व ललिता भट्ट, मुस्कान सेवा समिति के सदस्यों प्रदीप कुमार जोशी, गीतम भट्ट, दिव्या पंत व अन्य लोगों ने भी पौधे रोपे और भविष्य में इन पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया.

 

 

LEAVE A REPLY