गंगोत्री नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खुला, 15 नवम्बर तक धूम-फिर सकेंगे शैलानी

0
288

उत्तरकाशी : गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं. अब सैलानी 15 नवंबर तक पार्क की सैर कर सकेंगे. यह पहला मौका है जब पार्क के गेट गंगोत्री धाम के कपाट खोलने से पहले खोले गए हैं. गौरतलब है कि गंगोत्री धाम के कपाट 28 अप्रैल को खोले जाएंगे.

गत शनिवार सुबह गंगोत्री धाम के पास पार्क के अधिकारियों ने पूजा-अर्चना के बाद गेट खोल दिए. पहले दिन 25 पर्यटक अलग-अलग दलों में गोमुख और तपोवन के लिए रवाना हुए.  नई व्यवस्था लागू होने से ट्रैकिंग संचालकों के चेहरे खिले हुए हैं. ट्रैकिंग एजेंसी संचालक विष्णु सेमवाल कहते हैं कि अब पर्यटक ज्यादा वक्त तक पार्क की सैर कर सकेंगे.

LEAVE A REPLY