गंगा में जल परिवहन योजना सुरु होगा

0
138

हरिद्वार: बकौल उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज – प्रदेश सरकार जल्दी ही गंगा में जल परिवहन योजना की शुरुवात करेगी. सरकार पर्यटन को बढावा देने के लिए फिलहाल हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच गंगा में जल परिवहन शुरू करने पर विचार-विमर्श कर रही.

सतपाल महाराज के अनुसार जल परिवहन से पर्यटन का रोमांच तो बढेगा ही इससे सडकों पर यातायात के दबाव में भी कमी आयेगी. पर्यटन मंत्री ने बताया कि इसके अलावा सरकार दोनों धार्मिक शहरों के बीच केबल कार चलाने की भी योजना बना रही है.

उन्होंने कहा फिलहाल दोनों योजनाओं पर विचार चल रहा है. उम्मीद है इन पर जल्दी अमल किया जायेगा. अगर योजना सफल रही तो दूसरे शहरों में भी लागू की जायेगी.पर्यटन मंत्री ने कहा सरकार पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुबिधा उपलब्ध करने को कृतसंकल्प है.

LEAVE A REPLY