पंतनगर: दिल्ली से काठगोदाम आ रही रानीखेत एक्सप्रेस की चपेट में आने से हाथी के दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों मादा हाथी हैं। इनकी उम्र करीब दो साल बताई जा रही है.
यह दर्दनाक हादसा प्रात तड़के हुआ. बताया गया है कि पानी की तलाश में रेल पटरी पार करने के दौरान हाथी के दो बच्चे ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना सुबह करीब सबा चार बजे हुई. हादसा हल्दी रोड स्टेशन से एक किमी की दूरी पर हल्दी बाजार के पीछे जंगल में हुआ.
घट्न स्थल पर पहुंचे वन विभाग की टांडा रेंज के रेंजर गणेश चंद्र त्रिपाठी एवं रूदरपुर के डिप्टी रेंजर उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि दोनों बच्चों की उम्र दो साल रही होगी। इस क्षेत्र में हाथी और हथिनी अपने पांच बच्चों के साथ विचरण करते दिख रहे थे। माना जा रहा है कि पानी की तलाश के दौरान भटकते हुए यह हादसा हुआ. तीन पशु चिकित्सकों के पैनल से मौके पर ही इन हाथियों का पोस्टमार्टम कराया गया.