और कितनी चौड़ी होंगी सड़कें?
रुद्रपुर : नेशनल हाईवे हो या घरेलु बाजार की सड़कें दिन निकलते ही सिकूड़ जातीं हैं. रुद्रपुर के तो हाल बे हाल हैं. यहाँ की 20 फिट की सड़क दिन निकलते सिकुड़ जाती है. अतिक्रमण का आलम यह है कि मुख्य बाजार की सड़कों से निकलना मुश्किल हो जाता है. दुकानदार दोनों ओर आधी सड़क तक सामान रख देते है. इसके अलावा उनके वाहन भी खड़े रहते हैं. प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ कई बार अभियान चला चुका है, लेकिन व्यापारी बाज नहीं आ रहे.
व्यापारियों ने सामान को दुकान के बाहर सजा रखा है. इन दुकानों पर इतनी भारी मात्रा में अतिक्रमण काबिज है कि यहां पर लोगों का निकलना भी दूभर है. रही-सही कसर बेतरतीब खड़े वाहन पूरी कर देते हैं. वहीं गांधी पार्क रोड भी गाड़ियों की एक लंबी लाइन लगी हुई है. आधी सड़कों पर ठेलियां और आधी सड़क कारों ने घेर रखी है. इस वजह से इस रोड पर घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है. करीब एक साल पहले जब प्रशासन ने इन पर सख्ती की तो सभी ने सड़कों पर से अतिक्रमण हटा लिया था, लेकिन धीरे-धीरे यह व्यापारी फिर से अतिक्रमण फैलाने लगे हैं.