गर्भ में बेटा है या बेटी पता लगाने की कीमत 40 हजार रूपये

0
126

देहरादून। संवाददाता। एक ओर देश का नाम बेटिया रोशन कर रही है। तो दूसरी ओर उन्हें गर्भ में मार देने का काम किया जा रहा है। रोहतक की ट्रैप टीम ने रूड़की में ऐसे ही एक गिरोह को धर-दबोचा है, जो भ्रुण का लिंग पता कराने के एवज में 40 हजार रूपये वसूल करता है।

हरियाणा से आई टीम ने ट्रैप करते हुए दो दलाल और अल्ट्रासाउंड संचालक डॉक्टर को पकड़ा है। हैरत वाली बात यह है कि रोहतक से लाकर रुड़की में अल्ट्रासाउंड कर भू्रण की जांच कराई जा रही थी। सेंटर को सील करने की कार्रवाई चल रही है। सूचना पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।

गर्भ धारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक- विनियमन तथा दुरुपयोग अधिनियम (पीसीपीएनडीटी एक्ट) के तहत गर्भ के दौरान भु्रण का लिंग परीक्षण करना गैरकानूनी है। इसके लिए प्रत्येक राज्य और जिलास्तर पर टीमें गठित हैं, जिसमें प्रशासन के अधिकारी भी शामिल रहते हैं। रोहतक (हरियाणा) की टीम को सूचना मिली कि यहां से बाहर ले जाकर महिलाओं के गर्भ का भ्रुण परीक्षण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक महिला की मदद से इस गिरोह को ट्रैप करने का जाल बिछाया।

LEAVE A REPLY