पेयजल निगम में स्थानीय की जगह बाहरी को दिए जा रहे टेंडर

0
84

देहरादून। संवाददाता। पेयजल निगम में कई मामलों में गड़बड़ी पाई जा रही है। विभाग ए ग्रेड के स्थानीय ठेकेदारों के स्थान पर बाहरी लोगों को टेंडर, विभागीय मिलीभगत से मुहैया कराये जा रहे हैं। जिससें स्थानीय ठेकेदारों के साथ ही उनके साथ काम करने वाले सैकड़ों लेबरों की आर्थिक स्थिति खराब हो चली हैै।

ठेकेदार रविंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि नियम अनुसार स्थानीय ठेकेदारों को पांच करोड़ तक टेंडर दिए जाने चाहिए। मगर विभाग इस बात को दरकिनार करते हुए मनचाहे लोगों को फायदा पहुंचा रहा है।

ठेकेदार विवेक जोशी ने बताया कि विभाग बिल्डरों को ही बिजली के ठेके दे रहा है। जो नियमों के विरूद्ध है। विभाग की इस मनमानी की वजह से सैकड़ों परिवारों के सामने

आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है।इस बारे में जब पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द मामलें का संज्ञान लेकर दिक्कत का समाधान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY