डीएवी और डीबीएस कालेज में मतदान से तय होगा ड्रैस कोड

0
70

देहरादून। संवाददाता। उच्च शिक्षा में कई महत्वपूर्ण फैसले लेने वाले मंत्री धनसिंह रावत के लिए ड्रैस कोड लागू करवाने का निर्णय भारी पड़ता दिख रहा है। जिससें निजात पाने के लिए उन्होंने डीएवी और डीबीएस काॅलेज में मतदान करवाने का फैसला लिया है। यदि छात्रों द्वारा 51 प्रतिशत मतदान ड्रैस कोड के पक्ष में आता है, तो निश्चित रूप से इन कालेजों में भी ड्रैस कोड को लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सितंबर के आखरी तक कुमाऊ मंडल के कुछ जिलों में छात्रसंघ चुनाव होने हैं। उसके बाद ही ड्रैस कोड को लेकर छात्रनेताओं से बात की जाएगी। उन्होंने अक्टूबर तक डैªस कोड के लिए मतदान किए जाने की संभावन जताई है।

बताया कि डीएवी में एबीवीपी और एसएफआई ने ड्रैस कोड का विरोध किया है। किसी पर जबरन ड्रैस कोड नहीं थोपा जा सकता है। जबकी एनएसयूआई और आर्यन सहित तमाम छात्र संगठन इसके पक्षधर है। इसलिए ही मतदान करवाने की रणनीति बनाई गई है। मतदान प्रतिशत के आधार पर ही ड्रैसकोड लागू होगा या नहीं तय किया जाएगा।

LEAVE A REPLY