पुलिस ने स्कूल और कालेज वाहनों पर की बड़ी कार्यवाही

0
185

देहरादून। संवाददाता। लगातार काफी समय से स्कूल और कालेज वाहनों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने की बात सामने आ रही थी। जिसकों भांपते हुए एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने  स्कूल और कालेज द्वारा की जा रही लापरवाही के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए। मामलें शहर कोतवाल के नेतृत्व मे 9 टीमें बनाई गई। जिन्हें 9 स्थानों पर चैकिंग के लिए भेजा गया। पुलिस ने कई स्कूल और कालेज वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए कोर्ट के चालान कर सीज कर दिए हैं।

बता दे कि दून जिलें कमान संभाल के बाद से ही कप्तान निवेदिता कुकरेती को वाहनों की लापरवाही की शिकायत मिल रही थी। मामलें में कार्यवाही पटेलनगर पुलिस ने जबरदस्त कार्यावाही करते हुए कई स्कूलों और कालेज के वाहनों का चालान काटते हुए सीज किया है।

इन पर हुई कार्यवाही

ओलम्पस स्कूल के 4 वाहन सीज, जीआरडी एकेडमी के दो वाहन सीज, सेंट ज्सूडस दो वाहन सीज, राजाराम मोहन राय स्कूल का 1 वाहन सीज, आर्मी स्कूल एक वैन सीज, ग्राफिक एरा 1 बस सीज और 5 कोर्ट के चालान, हिल्टन पब्लिक स्कूल चार वाहन सीज और दो के चालान किए गए। न्यू एरा एकेडमी झिबरहेडी का एक वाहन सीज, द दून युधिष्ठर रामगढ़ 1 बस सीज, पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में कुल 17 वाहन सीज किए गए जबकी 18 कोर्ट के चालान किए गए हैं।

 

LEAVE A REPLY